Exclusive: प्रशांत किशोर की रणनीति और नरेश पटेल का चेहरा? गुजरात में बड़ा दांव खेलने की तैयारी में कांग्रेस
ABP News
गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने तैयारी शुरू कर दी है. सूत्रों के मुताबिक, चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर पार्टी के लिए योजना बना रहे हैं.
Gujarat Election 2022: हाल में ही पांच राज्यों के चुनाव में करारी हार से उबरने की कोशिश कर रही कांग्रेस इस साल के अंत में होने जा रहे गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए बड़ी रणनीति बना रही है. कांग्रेस सूत्रों का दावा है कि अंदरखाने पार्टी नेतृत्व बड़े पाटीदार नेता नरेश पटेल को मुख्यमंत्री का चेहरा बनाने की रणनीति बना रहा है. चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर इस योजना का अहम हिस्सा हैं. सब ठीक रहा तो जल्द नरेश पटेल कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. आखिर क्यों नरेश पटेल पर कांग्रेस को इतना भरोसा है?
गुजरात के प्रभावशाली पाटीदार समाज की लेउआ बिरादरी का जाना-माना नाम और खोडलधाम ट्रस्ट के मुखिया नरेश पटेल इन दिनों गुजरात की राजनीति में सबसे चर्चित नाम हैं. गुजरात मे 28 सालों का सूखा खत्म करने के लिए कांग्रेस नरेश पटेल के चेहरे पर चुनाव लड़ने की रणनीति बना रही है. तो वहीं आम आदमी पार्टी भी नरेश पटेल पर डोरे डाल रही है. हालांकि कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक नरेश पटेल की कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात हो चुकी है और अप्रैल के पहले हफ्ते में राहुल गांधी के गुजरात दौरे के वक्त वो कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. शुरुआत में उन्हें चुनाव प्रचार समिति की कमान दी जा सकती है और चुनाव के नजदीक आने पर मुख्यमंत्री उम्मीदवार बनाया जा सकता है.