Exclusive: पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक पर क्या बोले किसान नेता राकेश टिकैत
ABP News
Rakesh Tikait on PM Modi Security Breach: किसान नेता राकेश टिकैत ने एबीपी न्यूज के साथ खास बातचीत में पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर जवाब दिया.
Rakesh Tikait Exclusive: प्रधानमंत्री के पंजाब दौरे के दौरान हुई सुरक्षा में चूक मामले को लेकर भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत का बड़ा बयान सामने आया है. एबीपी न्यूज के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में राकेश टिकैत ने कहा है कि, ये केंद्र और राज्य सरकार की मिलीभगत है. उन्होंने कहा कि, 120 किमी का रूट पीएम को तय नहीं करना चाहिए.
राकेश टिकैत ने कहा कि, कांग्रेस सरकार का ये कहना है कि वहां पर कम भीड़ थी. इसलिए सड़क का मार्ग लिया और वापस लौटने की तैयारी थी. आगे किसानों का एक प्रदर्शन था, लेकिन प्रदर्शन रोड जाम करने का नहीं था. उन्हें पता लगा कि पीएम आ रहे हैं तो वो सड़क पर आ गए. ये जिम्मेदारी पंजाब सरकार की भी बनती है कि उन प्रदर्शनकारी किसानों से बातचीत की जाती. साथ ही इन्हें भी ऐसे ही एयरपोर्ट से निकलकर ये तय नहीं करना चाहिए था कि ऐसे ही बाइ रोड चल दें. दोनों (पंजाब और केंद्र) ने सियासी लाभ लेने के लिए ये काम किया है.