Exclusive: दुर्गा पूजा के दौरान हमलों को लेकर बांग्लादेश के नेता हसनुल हक ने क्या कुछ कहा? जानें
ABP News
बांग्लादेश में दुर्गा पूजा के दौरान अल्पसंख्यक हिंदुओं के पूजा स्थलों पर हमले की कई घटनाओं को लेकर एबीपी न्यूज़ ने वहां के पूर्व सूचना प्रसारण मंत्री से खास बातचीत की है.
नई दिल्लीः बांग्लादेश में दुर्गा पूजा के दौरान अल्पसंख्यक हिंदुओं के पूजा स्थलों, पूजा पंडालों और उनके घरों पर हमले की कई घटनाएं हुई. इन घटनाओं ने जहां बांग्लादेश में मौजूद अल्पसंख्यक हिंदुओं की खराब स्थिति को लेकर सवाल उठ रहे हैं वहीं भारत-बांग्लादेश रिश्तो में भी तनाव पैदा होता दिख रहा है. बांग्लादेश सरकार ने जहां इन हमलों को अंजाम देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिया है. वहीं भारत सरकार भी इस कार्रवाई का इंतजार कर रही है. इस पूरे मामले पर एबीपी न्यूज़ ने बांग्लादेश के पूर्व सूचना प्रसारण मंत्री हसनुल हक इनू से खास बातचीत की. प्रस्तुत है इसी बातचीत के मुख्य अंश-
सवाल- बांग्लादेश में अचानक अल्पसंख्यक हिंदुओं के धार्मिक स्थानों और पूजा आयोजनों पर हुए हम लोगों का क्या कारण है? इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए बांग्लादेश सरकार क्या कर रही है?