Exclusive: तेजस्वी यादव के लिए बिहार में खतरा बनेंगे कन्हैया कुमार? कांग्रेस में एंट्री ने RJD को किया असहज!
ABP News
Bihar Politics: दो युवा नेताओं के बीच वोट के समीकरण को लेकर शीत युद्ध कहें तो गलत नहीं होगा. कांग्रेस में शामिल होने के बाद आरजेडी या बीजेपी पहचान नहीं रही.
पटनाः तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) और कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) के बीच छत्तीस का आंकड़ा है. हालांकि दोनों एक साथ कभी मंच पर नहीं आए फिर भी दोनों ने कभी एक दूसरे के बारे में कुछ भी प्रतिक्रिया नहीं दी. दो युवा नेताओं के बीच वोट के समीकरण को लेकर शीत युद्ध कहें तो गलत नहीं होगा. तेजस्वी यादव की बिहार में यादव और मुसलमान वोट बैंक (Vote Bank) पर पकड़ है तो कन्हैया की पूरे देश में एंटी मोदी और मुसलमान वोट पर पकड़ है. ऐसे में बिहार में कन्हैया की कांग्रेस (Congress) में एंट्री ने आरजेडी को असहज कर दिया है.
बिहार में सीपीआई (CPI) की आवाज बुलंद कर चुके और जेएनयू (JNU) छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) अब कांग्रेस (Congress) के नेता हैं. हालांकि पार्टी में अभी उनकी जिम्मेदारी तय नहीं की गई है. कन्हैया कुमार को लेकर भले कांग्रेस खुश हो लेकिन राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में कोई उत्साह नहीं है. आरजेडी पहचानती तक नहीं है. आरजेडी भले ना पहचाने लेकिन राजनीतिक जानकारों का मानना है कि आरजेडी के अंदर यह डर है कि कन्हैया कुमार कहीं तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के लिए खतरा ना बन जाएं. हालांकि बीजेपी का भी वही मानना है जो आरजेडी कह रहा है.