
Exclusive: टेलीकॉम राहत पैकेज पर संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने की खास बातचीत, जानें क्या कुछ कहा
ABP News
टेलीकॉम सेक्टर को लेकर मोदी कैबिनेट ने राहत पैकेज को मंजूरी दे दी है. टेलीकॉम मंत्री अश्वनी वैष्णव ने राहत पैकेज को लेकर एबीपी न्यूज से खास बातचीत की है. जानते हैं क्या कुछ कहना है अश्वनी वैष्णव का.
टेलीकॉम सेक्टर को लेकर मोदी कैबिनेट ने एक अहम फैसला लेते हुए राहत पैकेज को मंजूरी दी है. टेलिकॉम सेक्टर में केंद्र सरकार ने ऑटोमेटिक रूट से 100 फीसदी प्रत्यक्ष विदेशी निवेश को मंजूरी दी है. टेलीकॉम मंत्री अश्वनी वैष्णव ने राहत पैकेज को लेकर एबीपी न्यूज से खास बातचीत की है. आइये जानते हैं क्या कुछ कहना है टेलीकॉम मंत्रा अश्वनी वैष्णव का.
टेलीकॉम मंत्री अश्वीनी वैष्णव ने राहत पैकेज पर बात करते हुए कहा कि, "टेलीकॉम सेक्टर एक बेहद अहम सेक्टर है. हम सब ने देखा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने किस तरह से डिजिटल इंडिया का सपना देखा और इसी वजह से कोविड-19 समय में भी सब चीजों की सुविधा मिलती रही. शिक्षा से लेकर हर चीज की सुविधा हमें डिजीटल तौर पर लगातार मिलती रही है."