![Exclusive : टीएमसी सांसद नुसरत जहां हैं प्रेग्नेंट, मां बनने की कर रही हैं तैयारी; बोलीं- निखिल जैन से 'वैध' नहीं शादी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/09/829927253dfbf2941d0b7557ca5ee1d9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Exclusive : टीएमसी सांसद नुसरत जहां हैं प्रेग्नेंट, मां बनने की कर रही हैं तैयारी; बोलीं- निखिल जैन से 'वैध' नहीं शादी
ABP News
टीएमसी सांसद नुसरत जहां और उनके पति निखिल जैन में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा था. शादी के बाद से ही दोनों के अलगाव की खबरें आती रही और यह अटकलें लगाई जा रही थी कि नुसरत सह-अभिनेता यश दासगुप्ता के साथ डेटिंग कर रही थीं.
तृणमूल कांग्रेस सांसद नुसरत जहां प्रेग्नेंट हैं. उनके एक करीबी सूत्र ने एबीपी न्यूज़ को बताया की वह इस वक्त प्रेग्नेंसी में हैं और मां बनने की तैयारी कर रही हैं. टीएमसी सांसद और बंगाली अभिनेत्री कई मुद्दों पर अपनी बेबाक राय की वजह से अक्सर सुर्खियों में भी रही हैं. नुसरत एक्टिंग करियर में सफलता के बाद राजनीति में मुकाम हासिल करने और हिन्दू परिवार से आने वाले निखिल जैन से शादी के चलते भी चर्चा में बनी रहीं. वह पिछले कुछ महीनों से प्रग्नेंट हैं और वे खुद की और बेबी की देखभाल करने में पूरी तरह से व्यस्त हैं.More Related News