![Exclusive: जेल से रिहाई के बाद लालू यादव का पहला इंटरव्यू, जानें केन्द्र की राजनीति में अपनी भूमिका को लेकर क्या बोले RJD सुप्रीमो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/29/2d3a00130125cfde0aeaa709f3628561_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Exclusive: जेल से रिहाई के बाद लालू यादव का पहला इंटरव्यू, जानें केन्द्र की राजनीति में अपनी भूमिका को लेकर क्या बोले RJD सुप्रीमो
ABP News
RJD Chief On National Politics: आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने उनके 15 साल के शासन को जंगल राज कहने को लेकर भी विपक्ष पर निशाना साधा.
Lalu Yadav On National Politics: राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू यादव ने जेल से रिहाई के बाद पहली बार एबीपी न्यूज़ को दिए अपने इंटव्यू में कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कोई भी पसंद नहीं करता है. लालू यादव ने बिहार की राजनीति से लेकर राष्ट्रीय राजनीति तक बड़ी बेबाकी से अपनी बातें रखी. उन्होंने कहा कि उन्होंने भक्त चरण दास को गाली नहीं है.
आरजेडी सुप्रीमो ने उनके 15 साल के शासन को विपक्षी दलों की तरफ से जंगल राज कहने को लेकर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 15 साल तक उन्होंने राज्य में एक स्थाई सरकार दी थी और दबे कुचले लोगों को उनका हक और हुकूक दिलाया. उन्होंने कहा कि मानसिक गुलामी से मुक्ति दिलाई. लालू यादव ने पिछले विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि नीतीश कुमार ने बेईमानी नहीं की और अधिकारियों का गलत इस्तेमाल किया. उन्होंने कहा कि हर जगह यह पता चल गया था कि आरजेडी आगे चल रही है, इस वजह से ऐसा किया गया.