
Exclusive: जेएल स्ट्रीम के साथ जुड़ी हैं शिल्पा शेट्टी-शमिता शेट्टी, राज कुंद्रा के ऐप पर देखती थीं शर्लिन चोपड़ा के वीडियो
ABP News
बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल शर्लिन चोपड़ा ने एबीपी न्यूज से बात करते हुए कहा कि शिल्पा शेट्टी राज कुंद्रा के जेएल स्ट्रीम से जुड़ी थीं और उनके वीडियो देखती थीं. ऐसा उन्हें राज कुंद्रा ने बताया था.
शर्लिन चोपड़ा ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए राज कुंद्रा की कंपनी आर्म्सप्राइम के साथ बोल्ड वीडियो कंटेट बनाए जाने को लेकर अपनी डील के बारे में बात की. आर्म्सप्राइम के तहत 'शर्लिन चोपड़ा ऐप' को राज कुंद्रा की कंपनी मैनेज किया करती थी जिसके तहत शर्लिन इरोटिक, सेमी न्यूड और न्यूड कंटेट शूट किया करती थीं. शर्लिन का दावा है कि कंटेट के प्रजेंटेशन को लेकर एक वक्त के बाद वो इस करार से बाहर निकलना चाहती थीं, मगर शर्लिन का कहना है कि राज कुंद्रा ने ऐसा करने से मना किया और उनपर दबाव बनाया गया, ये कहते हुए वे इस ऐप में काफी इंवेस्ट कर चुके हैं.More Related News