![Exclusive: क्रूज़ मामले के गवाह सैम डिसूजा का दावा- आर्यन खान के पास से नहीं मिला था ड्रग्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/01/5434e972317b2aef2f05020dd5401e6e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Exclusive: क्रूज़ मामले के गवाह सैम डिसूजा का दावा- आर्यन खान के पास से नहीं मिला था ड्रग्स
ABP News
Cruise Drug Case: क्रूज़ ड्रग्स मामले में गवाह सैम डिसूजा ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने एबीपी से बात करते हुए दावा किया है कि आर्यन खान के पास से ड्रग्स बरामद नहीं किया गया था.
Cruise Drug Case: क्रूज़ ड्रग्स मामले में गवाह सैम डिसूजा ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने एबीपी से बात करते हुए दावा किया है कि आर्यन खान के पास से ड्रग्स बरामद नहीं किया गया था. सैम ने ये भी कहा कि किरण गोसावी पैसों की डील करना चाहता था. उन्होंने ये भी दावा किया कि सुनील नाम के शख्स को गोसावी से निर्देश मिल रहे थे.
आर्यन को छोड़ने के बदले 18 करोड़ के डील के सवाल पर सैम डिसूज़ा ने कहा, "मेरा इसमें कुछ लेना देना नहीं है. सुनील पाटिल ने मुझे फोन किया था. और कहा था कि मेरे पास कॉर्डेलिया शिप के बारे में मेरे पास कुछ जानकारी है. उसके बाद उन्होंने मुझे कॉल कर के कहा कि एनसीबी अधिकारी के साथ कनेक्ट कराएं. जब मैंने कनेक्ट करा दिया तो किरण गोसावी का मेरे पास फोन आया. उन्होंने कहा कि हम लोग अभी अहमदाबाद में है और सुबह सात बजे तक मुंबई पहुंच जाएंगे."