
EXCLUSIVE: कोरोना के खिलाफ जंग में दिन-रात जुटी वायुसेना, सिंगापुर से ऑक्सीजन कंटेनर लेकर लौटे फ्लाइट कमांडर ने बताया एयरफोर्स का मिशन
ABP News
विंग कमांडर प्रशांत सिंह नेगी एबीपी न्यूज़ से चंडीगढ़ से वर्चयुल माध्यम से जुड़े. इस दौरान उन्होंने बताया कि वे सिंगापुर से वायुसेना के मिलिट्री ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट आईएल-76 से खाली क्रायोजैनिक ऑक्सजीन टैंकर और दूसरा कोविड रिलीफ मेडिकल उपकरण लेकर लौटे हैं.
कोरोना काल में देशवासियों के लिए भारतीय वायुसेना ‘संजीवनी’ रूपी ऑक्सीजन कंटनेर एयरलिफ्ट करने में दिन-रात जुटी है. पिछले दो हफ्तों से वायुसेना के एयरक्राफ्ट्स देश-विदेश से क्रायोजैनिक ऑक्सीजन कंटनेर से लेकर सिलेंडर और दूसरे जरूरी मेडिकल उपकरण एयरलिफ्ट कर रहे हैं. वायुसेना के इन मिशन पर एबीपी न्यूज ने खास बात की है एक ऐसी ही उड़ान से ऑक्सीजन कंटेनर लेकर सिंगापुर से लौटे फ्लाइट कमांडर प्रशांत सिंह नेगी से. विंग कमांडर प्रशांत सिंह नेगी एबीपी न्यूज़ से चंडीगढ़ से वर्चयुल माध्यम से जुड़े. इस दौरान उन्होंने बताया कि वे सिंगापुर से वायुसेना के मिलिट्री ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट आईएल-76 से खाली क्रायोजैनिक ऑक्सजीन टैंकर और दूसरा कोविड रिलीफ मेडिकल उपकरण लेकर लौटे हैं. विंग कमांडर नेगी के मुताबिक, वे और एयरफोर्स के सभी वायु-यौद्धा इस मुश्किल घड़ी में दिन-रात यही कोशिश कर रहे हैं कि किसी तरह देश की जरूरतों को पूरा कर सकें.More Related News