Exclusive: 'किसकी इजाज़त से संजय लीला भंसाली ने गंगू'मां' को 'गंगूबाई' बना दिया?'
ABP News
25 फरवरी को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' (Gangubai Kathiawadi) में गंगूबाई के कथित तौर पर गलत चित्रण को लेकर गंगूबाई की पोती भारती ने आपत्ति जताई है.
25 फरवरी को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' (Gangubai Kathiawadi) में गंगूबाई के कथित तौर पर गलत चित्रण को लेकर गंगूबाई की पोती भारती ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत की. 62 साल की पोती भारती ने कहा कि फिल्म में एक वेश्या/सेक्स वर्कर के तौर पर गंगूबाई का चित्रण पूरी तरह से गलत है जिसे लेकर उनके पूरे परिवार को गहरी आपत्ति है.
भारती ने गुजरात के काठियावाड़ से मुंबई आने के गंगूबाई के सफर, रमणीक लाल द्वारा 500 रुपये में उन्हें बेचकर वेश्या व्यवसाय में जाने के लिए मजबूर किये जाने से लेकर तमाम बातों पर आपत्ति जताई है. भारती ने कहा कि वे जानना चाहती है कि आखिर संजय लील भंसाली ने किनसे जानकारी लेकर गंगू'मां' को 'गंगूबाई' बनाकर उनके सम्मान के साथ खिलवाड़ किया है?