
EXCLUSIVE: किताब विवाद पर सलमान खुर्शीद की सफाई, कहा- हिंदुत्व को कभी आतंकी संगठन नहीं कहा
ABP News
Salman Khurshid Book Controversy: सलमान खुर्शीद ने कहा- मैंने किसाब में लिखा कि जो लोग हिंदू धर्म का दुरुपयोग करते हैं, वह ISIS और बोको हरम का समर्थन करते हैं. मेरी किताब में आतंकी शब्द ही नहीं है.
Salman Khurshid Book Controversy: कांग्रेस नेता और पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid) एक बार फिर विवादों में हैं. विवाद सलमान खुर्शीद की किताब ‘सनराइज ओवर अयोध्या’ को लेकर है. सलमान खर्शीद ने अपनी किताब में हिंदुत्व की तुलना आतंकी संगठन ISIS और बोको हराम से की है और हिंदुत्व की राजनीति को खतरनाक बताया है. अब सलमान खर्शीद ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में इस पूरे विवाद पर पर सफाई दी है. सलमान खुर्शीद ने कहा कि मैंने हिंदुत्व को कभी आतंकी संगठन नहीं कहा. मैंने इस किताब को लिखने के लिए सुप्रीम कोर्ट के आदेश का इंतजार किया.
मेरी किताब में आतंकी शब्द ही नहीं है- खुर्शीद