
Exclusive: ओवैसी बोले- हिजाब हमारा संवैधानिक अधिकार, हिंदू भगवा शॉल पहनें, कौना रोका है
ABP News
Asaduddin Owaisi: एबीपी न्यूज से खास बातचीत में असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि हिजाब हमारा संवैधानिक अधिकार है, हिंदू भगवा शॉल पहनें, कौन रोकता है?
Asaduddin Owaisi on Hijab Controversy: कर्नाटक (Karnataka) के कॉलेज से शुरू हुआ हिजाब विवाद (Hijab Row) अब देश के कई राज्यों में पहुंच चुका है. पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2022) के प्रचार में भी हिजाब का खूब जिक्र हो रहा है. बीजेपी नेता (BJP Leaders) जहां हिजाब (Hijab) पर बैन के फैसले को सही बता रहे हैं तो विपक्षी नेता हिजाब को मुसलमानों का संवैधानिक अधिकार बता रहे हैं. इस बीच, AIMIM के नेता और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने कहा है कि हिंदू भी भगवा शॉल पहनें, उन्हें कौन रोका है.
एबीपी न्यूज से खास बातचीत में असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि हिजाब हमारा संवैधानिक अधिकार है, हिंदू भगवा शॉल पहनें, कौन रोकता है? ओवैसी ने हिजाब को लेकर जारी विवाद पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा.