
Exclusive: एबीपी न्यूज़ से बातचीत के दौरान रो पड़ीं भारत आईं अफगानी सांसद, कहा- आज का तालिबान पहले से कहीं ज्यादा बुरा
ABP News
Afghanistan's MP Anarkali Exclusive: अफगानिस्तान से भारत लौटीं सांसद अनारकली कौर ने एबीपी न्यूज़ ने बातचीत की. इस दौरान उनके आंखों में कई बार आंसू आ गए. उन्होंने वहां के हालात के बार में बताया.
Afghanistan's MP Anarkali Exclusive: अफगानिस्तान में काबुल एयरपोर्ट पर लोगों की भीड़ है. हर कोई किसी भी तरह से बस वहां से निकल जाना चाहता है. कई अफगानी नागरिक मुल्क छोड़कर भारत आ चुके हैं. इसमें वहां के नेता और राजनयिक शामिल हैं. इन्हीं में से अफगानिस्तान की एक सांसद अनारकली कौर रविवार को भारत आईं. वहां के हालात पर एबीपी न्यूज़ से उन्होंने खास बातचीत की. अपने मुल्क के हालात को बयां करने के दौरान वो कई बार रो पड़ीं. मुल्क छोड़ने का फैसला क्यों लेना पड़ा?More Related News