Exclusive: एबीपी न्यूज़ से प्रियंका गांधी बोलीं- विधानसभा चुनाव लड़ने पर विचार कर रही हूं
ABP News
Exclusive: एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में प्रियंका गांधी ने कहा कि वो विधानसभा चुनाव लड़ने पर विचार कर रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस जमीन पर लोगों की लड़ाई लड़ रही है.
Exclusive: प्रियंका गांधी पूरी रणनीति के साथ यूपी में मेहनत कर रही हैं. आज उन्होंने एलान किया कि कांग्रेस यूपी में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में चालीस फीसदी सीट पर महिलाओं को टिकट देगी. इस सब के बीच उन्होंने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत की. प्रियंका गांधी ने कहा कि बाकी राज्यों में भी कांग्रेस 40 फीसदी टिकट महिलाओं को दे. उन्होंने कहा कि ये एक शुरुआत है. ये एक भावना है. आज राजनीति में नफरत का बोलबाला है. समाज को बांटने की राजनीति है. महिला में करुणा है. हर महिला संघर्ष करती है. समाज को बदलने की इच्छा और क्षमता महिलाओं में ज्यादा होती है.
चुनाव लड़ने को लेकर क्या कहा?