Exclusive: एबीपी न्यूज़ के हिडन कैमरे में खुला अंसार के कारनामों का राज़, कबाड़ के धंधे के एवज में चलाता था चोर बाजार
ABP News
एबीपी न्यूज़ के हिडन कैमरा में एक शख्स ने बताया कि हिंसा का मुख्य आरोपी अंसार कबाड़ के धंधे के एवज में चोर बाजार चलाता था.
जहांगीरपुरी हिंसा मामले का मुख्य आरोपी मोहम्मद अंसार को लेकर कई खुलासे होते दिखे हैं. वहीं, एबीपी न्यूज़ ने जब इलाके में पहुंचकर अंसार के बारे में जानना चाहा तो कोई भी शख्स ऐसा नहीं मिला जिसने अंसार के बारे में ऑन कैमरा बयान दिया हो. लोगों में अंसार के नाम को लेकर एक खौफ देखने को मिला. वहीं, हिडन कैमरा में दिए एक शख्स के बयान से सामने आया कि अंसार कबाड़ का धंधे के एवज में चोर बाजार चलाता था.
दरअसल, हिडन कैमरे में एक शख्स के दिए बयान में अंसार के काले कारनामों का राज़ खुला है. शख्स बताता है कि, अंसार इस इलाके में 20 साल से रह रहा है. अंसार सिर्फ दिखाने के लिए कबाड़ का धंधा करता है जबकि इसकी एवज में वो जहांगीरपुरी के रामलीला मैदान में चोर बाजार चलाता है. उसने बताया इसमे मोबाइल से लेकर अन्य कई प्रकार की चीजे़ वो बेचता है.