Exclusive: उरी जैसे बड़े हमले को दोहराना चाहते थे आतंकी, सेना ने ऐसे 'बलवान ऑपरेशन' चला कर बेनकाब की खतरनाक साजिश
ABP News
Jammu Kashmir: भारतीय सेना की 19 इंफेंट्री डिवीजन के जीओसी, मेजर जनरल वीरेंद्र वत्स ने उरी में प्रेंस कॉन्फ्रेंस कर एलओसी पर पाकिस्तान की बड़ी साजिश का खुलासा किया.
Jammu Kashmir: सर्जिकल स्ट्राइक की पांचवी वर्षगांठ पर भारतीय सेना ने उरी जैसे आतंकी हमले की बड़ी साजिश का भांडाफोड़ करने का दावा किया है. पिछले नौ दिनों से एलओसी पर चले ऑपरेशन बलवान के बाद भारतीय सेना ने एलओसी के उरी सेक्टर से एक पाकिस्तानी आतंकी को जिंदा धर-दबोचा और पाकिस्तान की साजिश बेनकाब कर दी. पकड़े गए आतंकी ने पाकिस्तानी सेना, पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी, आईएसआई और पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन, लश्कर-ए-तैयबा की कश्मीर घाटी में जेहाद फैलाने की साझा साजिश को बेनकाब कर दिया है.
दरअसल, 18 सितंबर को भारतीय सेना ने एलओसी के उरी सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से आतंकियों की एक घुसपैठ को नाकाम किया था. इस घुसपैठ में छह पाकिस्तानी आतंकी शामिल थे. आतंकियों को भारतीय सीमा में घुसता देख भारतीय सेना ने उन्हें ललकारा तो चार आतंकी वापस पाकिस्तान की सीमा में भाग खड़े हुए. लेकिन भारतीय सेना की कारवाई से बचने के लिए दो आतंकी भारत की सीमा में दाखिल हो गए. इन दोनों आतंकियों की तलाश में भारतीय सेना ने एलओसी पर सघन कॉम्बिंग ऑपरेशन शुरू कर दिया.