
Exclusive: असम-मिजोरम झड़प पर कांग्रेस की समिति पर विवाद, मिज़ोरम के पूर्व CM ने कमेटी को एकतरफा बताया
ABP News
असम-मिज़ोरम के बीच हुई हिंसा पर असम के प्रभारी महासचिव भंवर जितेन्द्र सिंह द्वारा गठित 7 सदसिय समिति पर जमकर विवाद होता दिख रहा है.
असम-मिज़ोरम के बीच हुई हिंसा पर असम के प्रभारी महासचिव भंवर जितेन्द्र सिंह द्वारा गठित 7 सदसिय समिति पर विवाद हो गया है. मिज़ोरम के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता लालथनाहवला ने ABP News से Exclusive बात करते हुए कहा कि कोई भी समिति अगर दो पक्षों या दो राज्यों के बीच विवाद पर बनाई गई तो उसमें दोनों राज्यों से बराबर यानी आधे-आधे सदस्य होने चाहिए थे, सिर्फ एक पक्ष के नहीं. आपको बता दें कि असम-मिज़ोरम सीमा पर दोनों पक्षों के बीच हुई झड़प के दिन हीं असम के प्रभारी महासचिव भंवर जितेन्द्र सिंह ने 7 सदसिय समिति बना दी थी जिसमें सभी सदस्य केवल असम कांग्रेस के ही शामिल किए गए थे. इस समिति को प्रभावित इलाकों का दौरा कर पार्टी को अपनी रिपोर्ट सौंपनी थी. गौरतलब है कि लालथनाहवला मिज़ोरम के सबसे ज़्यादा बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं.More Related News