![Exclusive: अलग-अलग राज्यों में बिना इस्तेमाल के पड़े वेंटिलेटर्स को लेकर बीईएल के सीएमडी ने क्या कुछ कहा?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/12/beb2ff7f659268770fa45308fbd5316c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Exclusive: अलग-अलग राज्यों में बिना इस्तेमाल के पड़े वेंटिलेटर्स को लेकर बीईएल के सीएमडी ने क्या कुछ कहा?
ABP News
सीएमडी एम वी गाओत्मा ने बताया कि अबतक 29,250 वेंटिलेटर्स को 1,822 हॉस्पिटल्स (755 शहरों) में लगा दिया गया है. इन सभी वेंटिलेटर्स को पीएम-केयर फंड से फंडिंग हुई थी. सीएमडी ने भरोसा दिलाया कि बीईएल केंद्र स्वास्थ्य मंत्रालय, राज्य सरकारों और अस्पतालों की मदद करने के लिए हमेशा तैयार है.
नई दिल्ली: देश के अलग-अलग राज्यों से हॉस्पिटल्स में बिना इस्तेमाल के पड़े वेंटिलेटर्स को लेकर बीईएल के सीएमडी ने एबीपी न्यूज से खास बातचीत की है. सीएमडी, एम वी गाओत्मा के मुताबिक, शुरुआत में कुछ राज्यों से सीवी-200 वेंटिलेटर्स में कुछ मोडिफिकेशन की मांग जरूर की गई थी, लेकिन उसे पूरा कर दिया गया था. जहां तक वेंटिलेटर्स के इंस्टालेशन की बात है वो भी बीईएल और एक चेन्नई की कंपनी की जिम्मेदारी है. सीएमडी एम वी गाओत्मा ने बताया कि अबतक 29,250 वेंटिलेटर्स को 1,822 हॉस्पिटल्स (755 शहरों) में लगा दिया गया है. इन सभी वेंटिलेटर्स को पीएम-केयर फंड से फंडिंग हुई थी. सीएमडी ने भरोसा दिलाया कि बीईएल केंद्र स्वास्थ्य मंत्रालय, राज्य सरकारों और अस्पतालों की मदद करने के लिए हमेशा तैयार है. यहां तक कि इन वेंटिलेटर्स को ऑपरेट करने के लिए बीईएल लगातार ऑनलाइन कोर्स भी चला रहा है.More Related News