
EXCLUSIVE: अगर केंद्र को लगता है, मैं नुकसान कर रहा हूं तो गवर्नर पद छोड़ दूंगा, फिर भी बोलूंगा- सत्यपाल मलिक
NDTV India
किसान की मौत से मैं बहुत दुखी हूं इसलिए मैंने कहा कि गवर्नर पद छोड़ने में कोई समस्या नहीं, मैं गवर्नर पद छोड़ दूंगा फिर बोलूंगा. मेरे बयान से पार्टी को नुकसान नहीं बल्कि फ़ायदा हैं. किसानों को लगेगा कि कोई तो उनकी बात कर रहा है. किसानों को खाली हाथ नहीं भेजा जाना चाहिए.
Kisan Aandolan: किसानों के आंदोलन के मुद्दे पर मुखर होकर अपनी बात रखने वाले मेघालय के गवर्नर सत्यपाल मलिक (Satya Pal Malik) ने दोटूक लहजे में कहा है कि अगर सरकार को लगता है कि मैं उनका नुकसान कर रहा हूं तो मैं हट जाऊंगा और अपनी बात बिना गवर्नर रहते हुए रखूंगा. NDTV के साथ EXCLUSIVE इंटरव्यू में मलिक ने कहा आंदोलन के दौरान करीब 250 किसानों की मौत से मैं बहुत दुखी है. उन्होंने कहा कि मुझे गवर्नर पद छोड़ने में भी कोई समस्या नहीं है. NDTV संवाददाता सौरभ शुक्ला ने सत्यपाल मलिक से बात की, इस दौरान उन्होंने विभिन्न प्रश्नों के बेवाकी के साथ जवाब दिए.More Related News