
Exclusive: राकेश टिकैत बोले- गांव के लोग असदुद्दीन ओवैसी को बुलाते हैं बीजेपी का 'चचाजान'
ABP News
Rakesh Tikait Exclusive: एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में राकेश टिकैत ने आरोप लगाते हुए असदुद्दीन ओवैसी को बीजेपी की 'बी टीम' बताया. उन्होंने कहा कि गांव के लोगों को सब मालूम है कि कौन क्या बोलता है.
Rakesh Tikait Exclusive: यूपी चुनाव में ‘अब्बाजान’ वाले बयान के बाद ‘चचाजान’ वाले बयान की एंट्री हुई है. भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने एआईएमआईएम (AIMIM) के सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) को बीजेपी का ‘चचाजान’ बताया. एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में राकेश टिकैत ने कहा कि ओवैसी यूपी में मेहमान की तरह आए हैं, गांव के लोगों ने उन्हें ये नाम दिया है. ये ठीक ही तो है. टिकैत ने कहा कि जो किसी की मदद करता है वो ‘चाचा’ ही कहलाता है. उन्होंने आरोप लगाते हुए ओवैसी को बीजेपी की ‘बी टीम’ करार दिया.
ओवैसी बीजेपी की मदद कैसे कर रहे हैं?