
EV स्टार्ट-अप डीटेल ने लॉन्च की किफायती ईज़ी प्लस इलेक्ट्रिक दो-पहिया बाइक
NDTV India
कंपनी की मानें तो डीटेल ईज़ी प्लस देश में सबसे किफायती ई-बाइक है जिसे रु 1,999 टोकन देकर कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से बुक किया जा सकता है.
इलेक्ट्रिक वाहन स्टार्ट-अप डीटेल भारत की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक दो-पहिया में से एक डीटेल ईज़ी प्लस लॉन्च कर दी है जिसकी कीमत रु 39,999 रखी गई है. कंपनी का कहना है कि डीटेल ईज़ी प्लस भारत में सबसे किफायती इलेक्ट्रिक दो-पहिया है जिसे रु 1,999 टोकन देकर कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के ज़रिए बुक किया जा सकता है. इस इलेक्ट्रिक बाइक को देशभर में प्रीपेड रोडसाइड असिस्टेंस के साथ बेचा जाएगा जहां वाहन बंद होने की दशा में ग्राहकों को एक टोल-फ्री नंबर पर कॉल करना होगा और 40 किमी की परिधि में ग्राहक को सर्विस सेंटर तक पहुंचाने के लिए वाहन पहुंच जाएगा. इसके अलावा बिक्री के बाद ग्राहकों को घर पहुंच सर्विस मिलेगी.More Related News