EV ब्रांड EVTRIC जल्द लॉन्च करेगा भारत में बनी इलेक्ट्रिक स्कूटर्स और बाइक्स
NDTV India
नया ब्रांड मेक इन इंडिया पहल को ध्यान में रखकर शुरू किया गया है. कंपनी कई चरणों में इस काम के लिए रु 100 करोड़ का निवेश करने के लिए प्रतिबद्ध है.
भारत आधारित ऑटोमेशन कंपनी पीएपीएल ने नई इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी EVTRIC मोटर्स लॉन्च करने का ऐलान किया है. नया ब्रांड मेक इन इंडिया पहल को ध्यान में रखकर शुरू किया गया है. कंपनी कई चरणों में इस काम के लिए रु 100 करोड़ का निवेश करने के लिए प्रतिबद्ध है. ब्रांड ने अपने इलेक्ट्रिक वाहन के उत्पादन का प्लांट पुणे के नज़दीक चाकन में बनाया है जहां सालाना 1.5 लाख वाहन का उत्पादन किया जा सकता है. यहां कंपनी कई सारे इलेक्ट्रिक वाहन बनाएगी जिनमें इलेक्ट्रिक स्कूटर्स, बाइक्स, साइकिल और इलेक्ट्रिक तीन-पहिया शामिल हैं.More Related News