Euro Cup Schedule: 12 जुलाई को होगा विजेता का फैसला, बाकी बचे मैचों का शेड्यूल जानें
ABP News
Euro Cup Schedule: यूरो कप 2020 का विजेता तय होने में अब एक हफ्ते से भी कम का वक्त बचा है. इंग्लैंड, डेनमार्क, इटली या स्पेन में से कोई एक टीम इस बार खिताब पर कब्जा जमाएगी.
Euro Cup 2020: 25 दिन के रोमांच के बाद यूरो कप 2020 अपने निर्णायक दौर में पहुंच चुका है. शनिवार देर रात खेले गए इंग्लैंड और यूक्रेन के मुकाबले के बाद यूरो कप 2020 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चारों टीमों के नाम फाइनल हो गए हैं. 32 टीमों के साथ शुरू हुए इस टूर्नामेंट का विजेता इटली, स्पेन, डेनमार्क या फिर इंग्लैंड में से कोई एक बनेगा. पहले सेमीफाइनल में भिड़ेंगे इटली और स्पेनMore Related News