Euro Cup Final: इंग्लैंड और इटली में कौन मारेगा बाज़ी, जानें किसका पलड़ा है भारी
ABP News
एक तरफ जहां इंग्लैंड ने डेनमार्क को हराकर फाइनल में जगह बनाई है, वहीं इटली ने सेमीफाइनल में स्पेन को पेनल्टी शूटआउट में हराकर फाइनल तक का सफर तय किया है.
Euro Cup Final: यूरो कप के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड और इटली की टीमें कुछ देर में आमने-सामने होंगी. दर्शकों से भरे स्टेडियम में जब दोनों टीमों के बीच में मुकाबला खेला जाएगा, तो अलग ही रोमांच देखने को मिलेगा. यूरो कप के फाइनल में पहुंचने वाली यह दोनों ही टीमें काफी मजबूत हैं और टूर्नामेंट में अब तक इनका सफर काफी शानदार रहा है. आइए जानते हैं कि इन दोनों टीमों में से किसका पलड़ा भारी है. दोनों टीमों के पास इतिहास रचने का मौका इंग्लैंड 55 साल से फुटबॉल टूर्नामेंट का बड़ा खिताब नहीं जीत सका है, ऐसे में टीम की नजरें यूरो कप जीतकर इतिहास रचने पर होंगी. दूसरी तरफ इटली की टीम भी 53 साल बाद यूरो कप का खिताब दूसरी बार जीतना चाहेगी. दोनों ही टीमों में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अपने दम पर मैच पलटने की काबिलियत रखते हैं. ऐसे में यह कहना मुश्किल है कि कौन सी टीम फाइनल में बाजी मारेगी.More Related News