Euro Cup Awards: पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो बने गोल्डन बूट अवार्ड विजेता, इटली के गोलकीपर जियानलुइगी डोनारुम्मा प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट
ABP News
Euro 2020 Awards: पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो को गोल्डन बूट विजेता घोषित किया गया है. वहीं इटली के गोलकीपर जियानलुइगी डोनारुम्मा को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया है.
Euro 2020 Awards: यूरो कप 2020 के फाइनल मुकाबले में कल इटली ने इंग्लैंड को पेनल्टी शूटआउट में 3-2 से हरा कर खिताब पर कब्जा जमा लिया. ये दूसरा मौका है जब इटली यूरो चैंपियन बना है. वहीं इंग्लैंड 1966 में विश्व कप में जीत के बाद से अब तक कोई बड़ा खिताब नहीं जीत पाया है. वहीं पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने इस टूर्नामेंट में प्रतिष्ठित गोल्डन बूट अवॉर्ड अपने नाम किया है. वहीं इटली के गोलकीपर जियानलुइगी डोनारुम्मा को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया. इस उपलब्धि को हासिल करने वाले वो पहले गोलकीपर हैं. गोल्डन बूट विजेता रोनाल्डो टूर्नामेंट के अपने 4 मैचों में 5 गोल दागने में सफल रहे. चेक गणराज्य के पैट्रिक स्किक ने भी 5 मैचों में 5 गोल किए थे. लेकिन रोनाल्डो ने एक गोल करवाने में मदद भी की थी जिसके चलते वो इस अवॉर्ड के विजेता बनें और पैट्रिक स्किक को सिल्वर बूट से ही संतोष करना पड़ा. इस लिस्ट में फ्रांस के करीम बेंजेमा तीसरे स्थान पर रहे जिन्होंने 4 मैचों में 4 गोल दागे.More Related News