
Etah Suicide: खुद को गोली मारकर साधु ने किया सुसाइड, नोट में लिखा, 'मेरी बहुत बेइज्जती हुई'
ABP News
एटा में एक साधु ने खुद को गोली मारकर अपनी जान दे दी है. साधु के शव के पास पुलिस ने सुसाइड नोट भी बरामद किया है. फिलहाल मामले की जांच जारी है.
Etah Sadhu Suicide: एटा के राजा का रामपुर इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक साधु ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली. साधु की खुदकुशी की खबर के बाद एसएसपी ने पुलिस की टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मुआयना किया. पुलिस को साधु के शव के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. मौके पर पहुंचकर फॉरेंसिक टीम ने भी सबूत जुटाए हैं.
साधु की खुदकुशी का मामला कनेसर गांव का है. मृतक का नाम अनिल मिश्रा उर्फ फक्कड़ बाबा था. फक्कड़ बाबा गांव के एक मंदिर में पिछले 20 साल से रह रहे थे. बताया जा रहा है मंदिर परिसर में ही साधु ने देर शाम कनपटी पर गोली मारकर अपनी जान दे दी. पुलिस ने मौके से एक तमंचा भी बरामद किया है. बरामद सुसाइड नोट में लिखा है, "मेरी बहुत बेइज्जती की गई. कस तेरा विनास कनेसर. नगला डलू, फक्कड़ बाबा. कनेसर में जितने निशाचर, सभी का विनाश, विनाश, विनाश, महा विनाश."