
Esha Deol Slam Trolls: ईशा देओल ने ट्रोल्स को दिया करारा जवाब, भाई बॉबी देओल से की गई थी तुलना
ABP News
ईशा देओल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उन्होंने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है.
Esha Deol Reply: बॉलीवुड सेलेब्स को सोशल मीडिया पर अक्सर आलोचना का सामना करना पड़ता है. कभी उनके लुक तो कभी फिल्म को लेकर नेगेटिव कमेंट का सामना करना पड़ता है. कई बार सेलेब्स ने कमेंट को इग्नोर कर देते हैं मगर कई बार ट्रोलर्स को करारा जवाब देने से पीछे नहीं हटते हैं. एक्ट्रेस ईशा देओल ने इस बार ट्रोलर्स को लताड़ लगाई है जिसके बाद से यूजर्स उनको लेकर नेगेटिव कमेंट करने से बचने वाले हैं. ईशा देओल को हाल ही में उनके नए हेयरस्टाइल को लेकर ट्रोल किया गया था. जिसके बाद उन्होंने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है.
ईशा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर किया है. ईशा ने लिखा- हाल ही में अपने आने वाले प्रोजेक्ट के लिए मुंबई में एक्शन सीन शूट करते हुए. मैं अपनी वैनिटी वैन तक चलकर जा रही थी और इस दौरान गलती से मेरा वीडियो बना लिया गया. कुछ समय बाद मेरा ये वीडियो वायरल हो गया और अपने लुक के लिए मैं ट्रोल होने लगी.