#eRUPI :ई-रुपी क्या है, जिसे पीएम मोदी लॉन्च करने वाले हैं
BBC
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को ई-रुपी को लॉन्च करने जा रहे हैं. डिज़िटल भुगतान प्रणाली की दिशा में इसे एक अहम क़दम माना जा रहा है.
मुद्रा और भुगतान का भविष्य डिजिटल है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को ई-रुपी को लॉन्च करने जा रहे हैं. डिज़िटल भुगतान प्रणाली की दिशा में इसे एक अहम क़दम माना जा रहा है. ये प्रणाली पैसा भेजने वाले और पैसा वसूल करने वाले के बीच 'एन्ड टू एन्ड एन्क्रिप्टेड' है यानी दो पार्टियों के बीच किसी तीसरे का इसमें दख़ल नहीं है इसे नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया (एनपीसीआई) ने विकसित किया है. ये भारत में खुदरा भुगतान और निपटान प्रणाली के संचालन के लिए एक अम्ब्रेला संगठन है.More Related News