
EPFO Rules: PPO नंबर के खो जाने पर रुक सकती है आपकी Pension, घर बैठें ऐसें करें दोबारा हासिल
Zee News
अगर किसी से आपका PPO नंबर गुम हो गया हो या मिस गया हो तो आपकी पेंशन रुक सकती है. इसके लिए आप ईपीएफओ के बताए नियमों को फॉलो कर इसे दुबारा हासिल कर सकते हैं.
नई दिल्ली: एम्पलॉई पेंशन स्कीम के तहत आने वाले पेंशनधारकों (Pensioners) को एक यूनिक नंबर दिया जाता है जिसे पेंशन पेमेंट ऑर्डर (PPO) कहते हैं. इसी के आधार पर मदद से पेंशनर्स को रिटायरमेंट के बाद पेंशन मिलता है. अगर किसी से ये नंबर गुम हो गया हो या मिस गया हो तो आपकी पेंशन रुक सकती है. ऐसे में आप बिना किसी टेंशन ईपीएफओ (EPFO) के बताए नियमों को फॉलो कर इसे दोबारा हासिल कर सकते हैं. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) की तरफ से किसी भी कंपनी से रिटायर होने वाले शख्स को पीपीओ नंबर को जारी किया जाता है. इसके बिना पेंशन नहीं मिल सकती है. इसलिए इसका होना बहुत जरूरी है. दरअसल, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) की ओर से लाभार्थी की पहचान के लिए दिए गए पीपीओ नंबर से सैलरी स्टेटस चेकर करने आदि की भी सुविधा मिलती है. तो आइये जानते हैं इसे दोबारा हासिल करने की प्रक्रिया.More Related News