
EPFO: Provident Fund खाताधारकों को मिलते हैं ये बड़े 5 फायदे, आप भी जानिए
Zee News
EPF Benefits: जैसे ही किसी कर्मचारी का भविष्य निधि यानी पीएफ (PF) का खाता खुलता है, तब वह अपने आप बाई डिफॉल्ट इंश्योर्ड भी हो जाता है. एम्प्लॉई डिपोजिट लिंक्ड इंश्योरेंस (EDLI) के तहत उस कर्मचारी का 7 लाख रुपये तक का बीमा होता है. वहीं अन्य उसे कुछ और बड़े फायदे भी मिलते हैं.
नई दिल्ली: भारत की सरकार सन 1952 से देश के सभी (सरकारी और प्राइवेट) कर्मचारी वर्ग का भविष्य सुरक्षित रखने के उद्देश्य से प्रोविडेंट फंड की सुविधा मुहैया करा रही है. गौरतलब है कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) देश में काम करने वाले सभी कर्मचारियों को पीएफ (PF) की सुविधा देता है. इसके लिए, कर्मचारी की सैलरी में से एक छोटा सा हिस्सा PF खाता में जमा करने के लिए काटा जाता है. जिसे उसका भविष्य निधि अंशदान कहा जाता है. गौरतलब है कि बूंद बूंद से भरता सागर की तर्ज पर किसी कर्मचारी का युवावस्था से लेकर उसके रिटायरमेंट तक का यहीं छोटा-छोटा अंशदान सरकारी सहयोग से बहुत बड़ी धनराशि बन जाती है. जो रिटायरमेंट के बाद एक जमा पूंजी के रूप में उसके काम आती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पीएफ के खाताधारकों को इस अकाउंट से और भी कई फायदे मिलते हैं. तो आइए जानते हैं वो तथ्य जिनके बारे में लोग कम जानते हैं.More Related News