
EPFO: PF खाताधारकों को मिलेगा 7 लाख बीमा, जानें नॉमिनी Registration करने का आसान तरीका
ABP News
इस सुविधा के अनुसार EPFO मेंबर्स को इंश्योरेंस कवर की सुविधा मिलती है. यह सुविधा उन्हें एम्प्लॉई डिपॉजिट लिंक्ड इंश्योरेंस स्कीम के तहत मिलती है.
EDLI Insurance cover: कोई भी प्राइवेट या सरकारी नौकरी करने वाले व्यक्ति का हर महीने पीएफ (PF) कटता है. अगर आप भी नौकरी करते हैं और आपके पीएफ अकाउंट (PF Account) से पैसे कटते हैं तो आप भी इस नई सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. इस सुविधा के अनुसार EPFO मेंबर्स को इंश्योरेंस कवर की सुविधा मिलती है. यह सुविधा उन्हें एम्प्लॉई डिपॉजिट लिंक्ड इंश्योरेंस स्कीम (EDLI Insurance cover) के तहत मिलती है. बता दें कि इस Insurance cover में नॉमिनी को अधिकतम 7 लाख रुपए का इंश्योरेंस कवर मिल सकता है. पहले यह कवर 6 लाख रुपए का था लेकिन, अब सरकार ने इसे बढ़ाकर 7 लाख रुपए कर दिया है. EPFO क्या है नया नियम?EPFO यानी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन अपने मेंबर्स को जीवन बीमा की भी सुविधा देता है. यह जीवन बीमा डिपॉजिट लिंक्ड इंश्योरेंस स्कीम के तहत कबर होता है. इस योजना को साल 2020 में कोरोना महामारी को देखते हुए सितंबर के महीने में लांच किया गया था जिसमें बीमा राशि की अधिकतम सीमा 7 लाख तक कर दी गई थी.More Related News