
EPFO New Rule: इमरजेंसी में एक घंटे में PF खाते से निकाल सकेंगे 1 लाख रुपये, जानिए पूरी प्रोसेस
Zee News
EPFO New Rule: नए PF नियम के अनुसार, खाताधारकों को अपने PF Account से रुपये निकालने के लिए तीन से सात दिन का इंतजार नहीं करना पड़ेगा, बल्कि अब आपके अकाउंट में एक घंटे के भीतर PF के रुपये आ जाएंगे.
EPFO New Rule: नई दिल्लीः अब आप किसी भी आपात स्थिति में अपने PF अकाउंट से पैसा निकाल सकते हैं. कोरोना काल में लोगों के सामने आईं मुसीबतों के देखते हुए केंद्र सरकार ने भविष्य निधि (EPF) के नियमों में परिवर्तन किया है.
नए PF नियम के अनुसार, खाताधारकों को अपने PF Account से रुपये निकालने के लिए तीन से सात दिन का इंतजार नहीं करना पड़ेगा, बल्कि अब आपके अकाउंट में एक घंटे के भीतर PF के रुपये आ जाएंगे.
More Related News