
EPFO Lates News: आपके पास भी है 2 UAN? घर बैठे इस आसान प्रक्रिया से करें Merge, वरना होगा भारी नुकसान
Zee News
किसी भी एम्प्लॉई के लिए दो UAN गलत है. ऐसे में पुराना अकाउंट नंबर बंद करना जरूरी है. आप अपना पुराना फंड नए UAN में ट्रांसफर कर लें. दो अलग-अलग यूनिवर्सल अकाउंट नंबर को मर्ज करना काफी अब बहुत आसान हो गया है.
नई दिल्ली: किसी एम्प्लॉई का प्रोविडेंट फंड (Provident Fund) का पैसा कटता है तो एंप्लॉयर की तरफ से एक यूनिवर्सल अकाउंट नंबर जिसे (Universal Account Number) कहते हैं, दिया जाता है. यह नंबर 12 अंकों का होता है और इसे EPFO की तरफ से जारी किया जाता है. एम्प्लॉई के नौकरी बदलने के बावजूद UAN नंबर नहीं बदला जाता है. अगर कोई एम्प्लॉई नौकरी बदलता है तो EPFO की तरफ से उसे न्यू मेंबर आइडेंटिफिकेशन नंबर (UAN) जारी किया जाता है लेकिन यूनिवर्सल अकाउंट नंबर सेम रहता है. संस्थान बदलने के बाद भी UAN तो सेम रहता है लेकिन हर संस्थान के लिए आइडेंटिफिकेशन नंबर अलग-अलग होता है. इसलिए जब आप नौकरी बदलते हैं तो नया एंप्लॉयर आपसे केवल UAN नंबर मांगता है.More Related News