
EPFO सब्सक्राइबर्स के लिए खुशखबरी! PF खाते में इस दिन आएगा मोटा पैसा, यहां चेक करें बैलेंस
Zee News
EPFO सब्सक्राइबर्स के लिए खुशखबरी है. जुलाई के अंत में PF का पैसा ट्रांसफर हो सकता है. श्रम मंत्रालय की मंजूरी के बाद EPFO सब्सक्राइबर्स के अकाउंट में 8.5 फीसदी की दर से पैसे जमा किए जाएंगे.
नई दिल्ली: EPFO Latest News: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के मेंबर के लिए खुशखबरी है. इस महीने पीएफ मेंबर्स (PF Account) के खाते में अधिक पैसे आने वाले हैं. माना जा रहा है कि EPFO मेंबर्स को जल्द ही पीएफ पर ब्याज मिलने वाला है. मोदी सरकार ने वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए 8.5 फीसदी ब्याज की मंजूरी दे दी है. ऐसा माना जा रहा है कि जुलाई के अंत में PF का 8.5 फीसदी ब्याज जुलाई महीने के अंत में या फिर अगस्त महीने की शुरुआत में भेजा सकता है. गौरतलब है कि श्रम मंत्रालय की मंजूरी के बाद अब EPFO सब्सक्राइबर्स के अकाउंट में 8.5 फीसदी की दर से पैसे भेजे जाएंगे. आपको बता दें कि पिछली बार फिस्कल ईयर 2019-20 में KYC में हुई गड़बड़ी के चलते कई सब्सक्राइबर्स को लंबा इंतजार करना पड़ा था. EPFO ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए ब्याज दरों को बिना बदलाव के 8.5 % पर बरकरार रखा था जो कि पिछले 7 साल के निचले स्तर की ब्याज दर है.More Related News