EPFO: मर्जर वाले बैंकों में है आपका अकाउंट तो PF का पैसा निकालने में आएगी दिक्कत, ऐसे अपडेट करें खाता
Zee News
EPFO Latest Update: अगर आप अपना PF का पैसा निकालने की सोच रहे हैं तो सबसे पहले आपको अपनी बैंक डिटेल्स को PF अकाउंट में अपडेट करना होगा. नहीं तो आप PF अकाउंट से पैसे नहीं निकाल पाएंगे.
नई दिल्ली: EPFO Latest Update: अगर आप अपना PF का पैसा निकालने की सोच रहे हैं तो सबसे पहले आपको अपनी बैंक डिटेल्स को PF अकाउंट में अपडेट करना होगा. नहीं तो आप PF अकाउंट से पैसे नहीं निकाल पाएंगे. अगर आपका अकाउंट उन बैंकों में था, जिनका हाल ही में मर्जर हुआ है तो ये काम आप आज ही कर डालिए. दरअसल, कुछ सरकारी बैंकों के मर्जर के बाद उनके IFSC कोड 1 अप्रैल, 2021 अवैध हो गए हैं, जिस वजह से उनके क्लेम पास नहीं हो पा रहे हैं. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) PF अकाउंटहोल्डर्स से कहा है कि पहले वो अपने बैंक खाते की डिटेल्स को प्रॉविडेंट फंड अकाउंट में जाकर अपडेट कर लें. सरकार ने अभी कुछ दिन पहले ही नॉन रिफंडेबल पीएफ एडवांस का ऐलान किया है, ताकी कोरोना महामारी से जूझ रहे लोग पैसों की जरूरतों को पूरा कर सकें. इसके लिए आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से किया जा सकता है. लेकिन PF अकाउंट में आपके बैंक खाते की डिटेल अपडेट नहीं है तो आपको क्लेम मिलने में मुश्किल होगी.More Related News