
EPFO: खाताधारकों के लिए एक और फायदा! EDLI स्कीम में अब मुफ्त में मिलेगा 7 लाख रुपये तक का कवर
Zee News
EPFO: The Employees’ Provident Fund Organisation (EPFO) ने कोरोना महामारी को देखते हुए अपने EDLI सब्सक्राइबर्स के लिए डेथ इंश्योरेंस कवर (Death Insurance Cover ) को और बढ़ा दिया है.
नई दिल्ली: EPFO: The Employees’ Provident Fund Organisation (EPFO) ने कोरोना महामारी को देखते हुए अपने EDLI सब्सक्राइबर्स के लिए डेथ इंश्योरेंस कवर (Death Insurance Cover ) को और बढ़ा दिया है. EPFO ने न्यूनतम डेथ इंश्योरेंस 2.5 लाख रुपये और अधिकतम 7 लाख रुपये कर दिया है, जो कि पहले 2 लाख रुपये से 6 लाख रुपये थी. पीएफ खाताधारकों से इस इंश्योरेंस के लिए कोई प्रीमियम नहीं लिया जाता है. ये इंश्योरेंस कवर EDLI यानी Employees’ Deposit-Linked Insurance स्कीम के सब्सक्राइबर के परिवार को दिया जाता है, अगर सब्सक्राइबर की मृत्यु ड्यूटी के दौरान होती है तो बीमा की रकम उसके परिवार को दे दी जाती है. इस स्कीम के तहत जब कर्मचारी की मृत्यु हो जाती है तो उसका क्लेम कर्मचारी के नॉमिनी की ओर से किया जा सकता है.More Related News