EPFO खाताधारकों के लिए आज से लागू हुआ नया नियम, PF अकाउंट को आधार से लिंक करना होगा जरूरी
Zee News
EPFO new rule: आज से Employees’ Provident Fund Organisation (EPFO) खाताधारकों के लिए नियमों में कुछ बदलाव किया गया है. अगर आप नौकरीपेशा हैं तो इस बदलाव को ध्यान से समझ लें.
नई दिल्ली: EPFO new rule: आज से Employees’ Provident Fund Organisation (EPFO) खाताधारकों के लिए नियमों में कुछ बदलाव किया गया है. अगर आप नौकरीपेशा हैं तो इस बदलाव को ध्यान से समझ लें. क्योंकि इसका सीधा असर आपके EPF योगदान पर क्या असर पड़ने वाला है, EPFO के नए नियम के मुताबिक आज से हर खाताधारक का PF अकाउंट Aadhaar Card से लिंक होना चाहिए. इस काम की जिम्मेदारी नियोक्ता (Employer) की होगी कि वो अपने कर्मचारियों से कहे कि वो अपना PF अकाउंट आधार से वेरिफाई करवाएं. 1 जून से अगर कोई कर्मचारी ऐसा करने में असफल रहता है तो उसे कई तरह के नुकसान हो सकते हैं, जैसे PF खाते में आने वाला उसका नियोक्ता (Employer) योगदान भी रोका जा सकता है. EPFO की ओर से इस बारे में एक नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है.More Related News