
EPFO: क्या आपके अकाउंट में आया PF का पैसा? चुटकियों में जानिए अकाउंट बैलेंस
Zee News
EPFO Balance: हर नौकरीपेशा के लिए EPF का पैसा बहुत बड़ा सहारा होता है, इसलिए समय समय पर आपको चेक करते रहना चाहिए कि आपका EPF बैलेंस कितना है. अगर आपको ये नहीं आता तो चिंता की कोई बात नहीं, ये कोई रॉकेट साइंस नहीं है.
नई दिल्ली: EPFO Balance: हर नौकरीपेशा के लिए EPF का पैसा बहुत बड़ा सहारा होता है, इसलिए समय समय पर आपको चेक करते रहना चाहिए कि आपका EPF बैलेंस कितना है. अगर आपको ये नहीं आता तो चिंता की कोई बात नहीं, ये कोई रॉकेट साइंस नहीं है. हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे तरीके जिससे आप चुटकियों में अपना EPF बैलेंस चेक कर सकते हैं. EPF बैलेंस चेक करने लिए आपके पास चार तरीके हैं. मोबाइल से SMS भेजकर, मिस्ड कॉल देकर और वेबसाइट के जरिए भी PF खाते का बैलेंस जान सकते हैं. लेकिन एक बात याद रहे कि इसके लिए आपका UAN नंबर एक्टिव होना चाहिए. याद रहे कि इन सुविधाओं का लाभ आप तभी उठा सकते हैं जब आपके UAN से बैंक अकाउंट, PAN कार्ड और आधार कार्ड लिंक होना चाहिए.तो चलिए एक-एक करके सभी तरीकों को अच्छे से समझते हैं.More Related News