EPFO इस महीने के अंत तक 8.5 फीसदी ब्याज कर सकता है क्रेडिट, ऐसे चेक करें पीएफ बैलेंस
ABP News
ईपीएफओ के वित्त वर्ष 2020-21 के लिए जल्द ही ईपीएफ ब्याज क्रेडिट करने की उम्मीद है. ईपीएफओ इस महीने के अंत तक 8.5 फीसदी दर से ईपीएफ ब्याज ट्रांसफर कर सकता है. ईपीएफओ के लगभग 6 करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के वित्त वर्ष 2020-21 के लिए जल्द ही सब्सक्राइबर्स का ईपीएफ ब्याज क्रेडिट करने की उम्मीद है. ईपीएफओ इस महीने के अंत तक 8.5 फीसदी दर से ईपीएफ ब्याज ट्रांसफर कर सकता है. रिटायरमेंट फंड रेगुलेटरी बॉडी ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए ईपीएफ ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं किया था क्योंकि पूरे वित्तीय वर्ष के दौरान डिपॉजिट की तुलना में ज्यादा पैसे निकाले गए थे. पिछले साल कोविड -19 के आउटब्रेक के बाद ईपीएफओ ने मार्च 2020 में पीएफ ब्याज दर को कम करके वित्त वर्ष 2019-20 के लिए 8.5 प्रतिशत कर दिया था, जो 7 साल में सबसे कम ब्याज दर थी. वित्त वर्ष 2018-19 के लिए ईपीएफ की ब्याज दर 8.65 फीसदी, वित्त वर्ष 2017-18 के लिए 8.55 प्रतिशत दी गई थी. जबकि वित्त वर्ष 2016-17 के लिए ईपीएफ खाताधारकों को दी जाने वाली ईपीएफ ब्याज दर 8.65 प्रतिशत थी.More Related News