EPFO: इन कर्मचारियों के हाथ में आएगी ज्यादा सैलरी! देखिए क्या इस सरकारी स्कीम का फायदा आपको मिलेगा
Zee News
EPFO Latest Update: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 28 जून, 2021 को फ्रेश रिक्रूटमेंट और दोबारा नौकरी पाने वाले कर्मचारियों के लिए PF रिलीफ रजिस्ट्रेशन डेडलाइन को बढ़ाकर 31 मार्च, 2022 कर दिया है, जो कि 30 जून, 2021 को खत्म हो रही थी.
EPFO Latest Update: अगर आपकी अभी अभी पहली नौकरी लगी है, और आप 30 जून, 2021 के बाद से ज्वाइन करने वाले हैं. तो ये मानकर चलिए कि आपके हाथ में ज्यादा सैलरी आएगी. क्योंकि केंद्र सरकार ने EPF सब्सिडी स्कीम में नई नौकरी पाने वालों का EPF योगदान पूरे दो साल तक खुद देने का ऐलान किया है. मतलब जो 12 परसेंट का PF आपकी कमाई से कटना चाहिए, वो सरकार खुद देगी. फ्रेश कर्मचारियों के लिए अलावा केंद्र सरकार की इस स्कीम का फायदा उन कर्मचारियों को भी मिलेगा, जिनकी नौकरी कोरोना वायरस महामारी की वजह से 1 मार्च, 2020 के बाद चली गई थी और अब उन्हें फिर से नौकरी मिल गई है. दरअसल, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 28 जून, 2021 को फ्रेश रिक्रूटमेंट और दोबारा नौकरी पाने वाले कर्मचारियों के लिए PF रिलीफ रजिस्ट्रेशन डेडलाइन को बढ़ाकर 31 मार्च, 2022 कर दिया है, जो कि 30 जून, 2021 को खत्म हो रही थी.More Related News