EPFO: अब नहीं अटकेगा पीएफ का पैसा, ईपीएफओ ने बताई बड़ी वजह
Zee News
EPFO: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने अंशधारकों को बड़ी राहत प्रदान करते हुए एक नियम में बदलाव किया है. अब पेंशनधारकों की पेंशन का पैसा नहीं अटकेगा.
नई दिल्लीः EPFO: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने अंशधारकों को बड़ी राहत प्रदान करते हुए एक नियम में बदलाव किया है. अब पेंशनधारकों की पेंशन का पैसा नहीं अटकेगा. इसकी वजह यह है कि ईपीएफओ ने पेंशनधारकों को कभी भी जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की छूट दे दी है. यानी अब इसके लिए कोई डेडलाइन नहीं होगी. EPS’95 Pensioners can now submit Life Certificate at any time which will be valid for 1 year from date of submission.
जीवन प्रमाण पत्र 1 साल के लिए वैध हालांकि, ईपीएफओ की तरफ से बताया गया है कि जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की तिथि से एक साल के लिए ही वैध रहेगा. इसके बाद पेंशनधारकों को दूसरा जीवन प्रमाण पत्र जमा कराना होगा.