
EPFO: अगर आप भी नौकरीपेशा हैं तो सरकार देगी 7 लाख रुपये का फायदा, आज ही भरें ये फॉर्म
Zee News
EPFO की तरफ से खाताधारकों को पूरे 7 लाख रुपये का फायदा दिया जा रहा है. अगर आप भी ईपीएफओ सब्सक्राइबर्स (EPFO Subscribers) हैं तो आपको बताते हैं कैसे आप इसका फायदा उठा सकते हैं.
नई दिल्ली: अगर आप भी नौकरीपेशा हैं तो यह आपके लिए जरूरी खबर है. दरअसल, EPFO की तरफ से नौकरी वाले लोगों को कई तरह की सुविधाएं दी जाती हैं. इसी के तहत अब EPFO आपको पूरे 7 लाख रुपये का फायदा दे रहा है. अगर आप ईपीएफओ सब्सक्राइबर्स (EPFO Subscribers) हैं तो आप इसका फायदा उठा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ एक फॉर्म भरना होता है, जिसके बाद ही इसका फायदा लिया जा सकता है. आइए जानते हैं इसकी पूरी प्रक्रिया. Members should file e-Nomination today to provide to their families. Follow these easy steps to file EPF/EPS nomination . कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के अपने सदस्यों को पीएफ और पेंशन के अलावा जीवन बीमा (Life Insurance) का भी फायदा देता है, जिसके तहत आपको ये 7 लाख रुपये का फायदा मिलता है. खास बात यह है कि यह सुविधा ग्राहकों को फ्री में मिलती है. इसके लिए किसी भी तरह का योगदान नहीं देना होता है. — EPFO (@socialepfo)More Related News