![EPF Tips: घर बैठे EPF और EPS अकाउंट में नॉमिनी जोड़ें, ये है आसान प्रक्रिया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/09/f9fbf9f1bfd4222a0497057406a3fcc9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
EPF Tips: घर बैठे EPF और EPS अकाउंट में नॉमिनी जोड़ें, ये है आसान प्रक्रिया
ABP News
ईपीएफओ ने डिजिटल तरीके से नॉमिनी जोड़ने की सुविधा दे रखी है. आप ईपीएफ या ईपीएस अकाउंट में ई-नॉमिनेशन के जरिए अपना नॉमिनी जोड़ सकते हैं. आइए आपको नॉमिनी ऐड करने की प्रक्रिया के बारे में बताते हैं.
हम बैंक में कोई अकाउंट खोलते हैं, एफडी कराते हैं, या फिर कोई कोई स्कीम खरीदते हैं तो अपने नॉमिनी ऐड करने के लिए कहा जाता है. इससे किसी कारणवश खाताधारक की मौत होने पर उसका पैसा उसकी ओर से बनाए गए नॉमिनी यानी उत्तराधिकारी तक पहुंच जाता है. ईपीएस अकाउंट में भी ऐसा ही होता है. यदि कोई ईपीएफ में इंवेस्टमेंट कर रहा हैं तो उसे अपना नॉमिनी जोड़ना चाहिए, ताकि असमय निवेशक का निधन होने पर बिना किसी कठिनाई के नामिनी को यह फंड मिल सके. EPFO ने निवेशकों को घर बैठे डिजिटल तरीके से नॉमिनी ऐड करने की सुविधा दे रखी है. आप अपने ईपीएफ या ईपीएस अकाउंट में ई-नॉमिनेशन के जरिए अपना जोड़ सकते हैं. इस सुविधा का लाभ लने के लिए UAN एक्टिव होना और मोबाइल नंबर का आधार के साथ जुड़ा होना चाहिए. यह पूरी प्रोसेस डिजिटल की गई है,ताकि लोगों को नॉमिनी जोड़ने के लिए भागदौड़ नहीं करनी पड़े. आइए आपको ऑनलाइन नॉमिनी ऐड करने की पूरी प्रक्रिया के बारे में बताते हैं. ऐसे जोड़ें अपना नॉमिनीMore Related News