
EPF खाते में घर बैठे एड कर सकते हैं नॉमिनी की डिटेल, यह है पूरा प्रोसेस
ABP News
नॉमिनेशन कराने से खाताधारक की मृत्यु के बाद पैसा उस व्यक्ति तक पहुंच जाता है, जिसे खाताधारक अपने बाद पैसा पहुंचाना चाहता था.
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) अपने निवेशकों को वेबसाइट के जरिए अकाउंट नॉमिनेशन की जानकारी को ऑनलाइल जमा कराने की सुविधा देती है. नॉमिनेशन करना बहुत जरूरी है. नॉमिनेशन होने से खाताधारक की मृत्यु के बाद पैसा उस व्यक्ति तक पहुंच जाता है, जिसे खाताधारक अपने बाद पैसा पहुंचाना चाहता था. EPFO ने अपने ट्विटर अकाउंट पर e-nomination सुविधा के बारे में जानकारी दी है. EPFO ने अपने ट्वीट में लिखा है, "प्रॉविडेंट फंड (PF), पेंशन (EPS) और इंश्योरंस (EDLI) सेवाओं का ऑनलाइन लाभ उठाने के लिए आज ही अपना e-nomination फाइल करें".More Related News