
EngW vs IndW 3rd ODI: आखिरी वनडे में सम्मान की लड़ायी लड़ेंगी भारतीय महिलाएं, हरमनप्रीत कौर पर दबाव
NDTV India
मिताली और जेमिमा रोड्रिग्स के अलावा पूनम राउत, दीप्ति शर्मा और तानिया भाटिया के पास बड़े शॉट खेलने की क्षमता नहीं होने के कारण, सलामी बल्लेबाजों स्मृति मंधाना और 17 साल की शैफाली वर्मा पर बहुत दबाव बन रहा है. भारत के लिए मिताली ने दोनों मैचों में अर्धशतक लगाये, लेकिन इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 60 के आस-पास रहा
लंबे समय से खराब फार्म के कारण आलोचनाओं का सामना कर रही भारतीय महिला वनडे क्रिकेट टीम की उपकप्तान हरमनप्रीत कौर जल्द ही लय हासिल करने के लिए बेताब होगी क्योंकि इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली श्रृंखला के तीसरे और आखिरी एकदिनी मैच में शनिवार को यहां टीम के सामना 3-0 की करारी शिकस्त से बचने की चुनौती होगी. पिछले सात एकदिवसीय मैचों में से छह को हारने के बाद मिताली राज (Mithali Raj) की अगुवाई वाली टीम को लय हासिल करने में मुश्किल हो रही है. उसे घरेलू धरती पर दक्षिण अफ्रीकी महिलाओं से हार का सामना करने के बाद इस श्रृंखला में भी एकतरफा हार की बदनामी को झेलना पड़ सकता है. मैच भारतीय समयानुसार दोपहर तीन बजकर 30 मिनट से शुरू होगा.More Related News