
England vs India Women: भारत-इंग्लैंड के बीच कल खेला जाएगा पहला टी20, हरमनप्रीत पर होगा अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव
ABP News
टी20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत का बल्ला वनडे सीरीज में शांत रहा था और वह एक भी बड़ी पारी नहीं खेल सकी थीं. ऐसे में उनके ऊपर टी20 सीरीज़ में अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव रहेगा.
England Women vs India Women 1st T20I: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज़ का पहला मुकाबला कल नॉर्थम्पटन के काउंटी ग्राउंड में खेला जाएगा. भारतीय महिला टी20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है. भारतीय टीम को तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था. पहले दो मैचों में हार के बाद उसने तीसरा वनडे जीता था और वो टी20 सीरीज की शुरुआत उसी प्रदर्शन को याद रखकर करना चाहेगी. टी20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत का बल्ला वनडे सीरीज में शांत रहा था और वह एक भी बड़ी पारी नहीं खेल सकी थीं. ऐसे में उनके ऊपर टी20 सीरीज़ में अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव रहेगा. वनडे सीरीज में टेस्ट और वनडे की कप्तान मिताली राज एकमात्र बल्लेबाज थीं, जिन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था और उन्होंने तीनों मैचों में अर्धशतक जड़े थे.More Related News