Engineer ने दी जान, UPSC नहीं पास कर पाने पर उठाया कदम; IAS-IPS अधिकारियों ने जताई चिंता
Zee News
ज़ी न्यूज़ अक्सर अपनी खबरों में मेहनत से सभी तरह की चुनौतियों को तोड़ प्रशासनिक सेवा में चयनित (IAS-IPS) और राज्य प्रशासनिक सेवाओं में नवनियुक्त अधिकारियों की सक्सेस स्टोरी दिखाता है. सभी मेधावी प्रतिभाओं का कहना है कि अगर सफलता न मिले तो कोई गलत कदम उठाने की जरूरत नहीं है.
नई दिल्ली: यूपीएससी (UPSC) की परीक्षा में कुछ लोगों को जल्दी सफलता मिल जाती है तो कुछ लोगों को सालों लग जाते हैं. वहीं अक्सर ऐसी खबरें मन को झकझोर देती हैं जब कोई परीक्षार्थी सिविल सेवा क्रैक नहीं कर पाने की निराशा में अपनी जिंदगी खत्म कर लेता है. ऐसा ही एक मामला नोएडा में सामने आया जहां एक आईएएस अधिकारी के इंजीनियर भाई ने परीक्षा में फेल होने पर अपनी जान दे दी. नोएडा के गौर सिटी-2 में रहने वाले इंजीनियर अनूप सिंह ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. बताया जा रहा है कि इंजीनियर ने यूपीएससी परीक्षा पास नहीं कर पाने के कारण आत्मघाती कदम उठा लिया. इस घटनाक्रम के सामने आने के बाद छत्तीसगढ़ कैडर के 2009 बैच के आईएएस अधिकारी अवनीश शारन (IAS Awanish Sharan) ने ऐसी घटनाओं पर चिंता जताई है.More Related News