Engine Oil Tips: बाइक के लिए इंजन ऑयल चुनने में हो रही है कंफ्यूजन, जान लें ये जरूरी बातें
ABP News
Engine Oil Tips: इंजन ऑयल अलग-अलग तरह के आते हैं. हर इंजन के लिए अलग-अलग तरह के इंजन ऑयल की जरूरत होती है.
Engine Oil: इंजन ऑयल आपकी कार या बाइक की सेहत के लिए बहुत जरूरी हैं. इंजन ऑयल ही इंजन की परफॉरमेंस और लाइफ दोनों बढ़ाता है. आपको अपनी गाड़ी के लिए सही इंजन ऑयल का चुनाव करना चाहिए. हर इंजन के लिए अलग-अलग तरह के इंजन ऑयल की जरूरत होती है. हम आपको बताएंगे कि कैसे सही ऑयल का चुनाव करना है.
कितनी तरह के होते हैं इंजन ऑयलबाजार में आमतौर पर तीन तरह के इंजन ऑयल मिलते हैं. इनमें मिनरल ऑयल, सेमी-सिंथेटिक ऑयल और फुली सिंथेटिक ऑयल शामिल है. इन तीनों ऑयल का ग्रेड अलग-अलग है. आप अपनी गाड़ी की इंजन ऑयल के ग्रेड के बारे में जानकारी या तो व्हीकल कंपनी की डीलरशिप से या फिर गाड़ी की बुकलेट से ले सकते हैं.
More Related News