
ENG vs WI: जेसन होल्डर ने चार गेंद पर चटकाए चार विकेट, टी-20 में की इस खास रिकॉर्ड की बराबरी
ABP News
ENG vs WI: विंडीज ऑलराउंडर जेसन होल्डर ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के आखिरी और निर्णायक मैच के आखिरी ओवर में लगातार चार गेंद पर विकेट लिए.
ENG vs WI T20 Series: इंग्लैंड-वेस्टइंडीज के बीच खेली गई 5 मैचों की टी-20 सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच बेहद ही रोमांचक अंदाज में खत्म हुआ. मैच के आखिरी ओवर में इंग्लैंड (England) को जीत के लिए 20 रन की जरूरत थी और उसके 4 विकेट बाकी थे, लेकिन विंडीज ऑलराउंडर जेसन होल्डर (Jason Holder) ने लगातार चार गेंद पर चारों इंग्लिश बल्लेबाजों को पवेलियन भेज अपनी टीम को मैच के साथ-साथ सीरीज में भी जीत दिला दी. इस लाजवाब प्रदर्शन की बदौलत जेसन होल्डर ने एक खास रिकॉर्ड की भी बराबरी की है.
टी-20 में ऐसा करने वाले चौथे गेंदबाजजेसन होल्डर (Jason Holder) वेस्टइंडीज के पहले गेंदबाज हैं, जिन्होंने टी-20 क्रिकेट में लगातार चार गेंद पर विकेट चटकाए हैं. वहीं, ओवरऑल वह विश्व के चौथे गेंदबाज हैं, जिन्होंने यह खास उपलब्धि हासिल की है. होल्डर से पहले अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान, श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा और आयरलैंड के कर्टिस कैम्फर ने टी-20 क्रिकेट में लगातार चार गेंद पर चार विकेट चटकाए हैं.